scriptबाथटब में दिखा Hina Khan का दिलकश अंदाज, फैंस बोले.. | hina khan instagram post goes viral, see pics here | Patrika News
मनोरंजन

बाथटब में दिखा Hina Khan का दिलकश अंदाज, फैंस बोले..

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान का लेटेस्ट फोटोशूट एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

Nov 19, 2021 / 10:52 pm

Shivani Awasthi

hina_khan.jpg

hina khan

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान का लेटेस्ट फोटोशूट एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इस बार का फोटोशूट हर बार से काफी अलग है। इस बार हिना खान ने बाथटब में बैठकर दिलकश अंदाज में पोज दिए हैंl उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह जमकर वायरल हो रही हैंl उन्होंने कुल 5 तस्वीरें शेयर की हैं जो कि काफी पसंद की जा रही हैंl
हिना खान ने तस्वीरों में रेड एंड वाइट कलर की मिनी ड्रेस पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने खूबसूरत इयररिंग्स भी पहन रखी हैl हिना खान ने हल्का मेकअप कर रखा हैl उनके बाल बंधे हुए हैंl वह अलग-अलग स्टाइल में बैठकर पोज करती नजर आ रही हैl
हिना खान ने तस्वीरों शेयर करते हुए लिखा है, ‘हेलो ब्यूटीफुलl’ इन तस्वीरों पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैंl 1 फैन ने लिखा है, ‘वाहl’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘गॉर्जियसl’ वहीं कई लोगों ने दिल और फायर की इमोजी भी शेयर की हैl
हिना खान हाल ही में अंगद बेदी के साथ एक वीडियो में भी नजर आई थी l गाने के बोल ‘मैं भी बर्बाद’ थे l हिना खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैंl वह अक्सर अलग-अलग अंदाज में पोज करती हैंl इसके चलते वह अक्सर काफी खबरों में भी रहती है।

Hindi News / Entertainment / बाथटब में दिखा Hina Khan का दिलकश अंदाज, फैंस बोले..

ट्रेंडिंग वीडियो