टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर मई 2019 में ही 10 करोड़ से कहीं ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। इस तरह प्यूडीपाई एक व्यक्ति के रूप में तो 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले हो गए हैं लेकिन ओवरआल एंगल से टी-सीरीज ही आगे है। प्यूडीपाई को दुनियाभर से बधाईयां मिल रही हैं। उनक सपोटर्स दुनियाभर में हैं। प्यूडीपाई ने इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है।
प्यूडीपाई की कमाई ( PewDiePie income )
फोर्ब्स के अनुसार वर्ष 2018 में प्यूडीपाई ने अपने वीडियोज और प्रायोजित कंटेंट से करीब 1 अरब रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। फोर्ब्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस यूट्यूबर ने एक प्रायोजित वीडियो बनाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया। इसी साल अगस्त में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2019 में उनकी हर माह की कमाई करीब 58 करोड़ रुपए है। दावे भले ही अलग-अलग किए जातें हों लेकिन ये तो तय है कि प्यूडीपाई अरब के आंकड़े को हर साल छूते ही हैं।
आपको बता दें करीब 10 महीने पहले प्यूडीपाई और टी-सीरीज के सब्सक्राइबर्स को लेकर दौड़ गंभीर हो गई थी। दोनों के सब्सक्राइबर्स 6.7 करोड़ से आगे-पीछे चल रहे थे। प्यूडीपाई ने दुनिया में मौजूद अपने बड़े फैंस से भी मदद की अपील की थी। यहां तक कि नए सब्सक्राइबर्स को गिफ्ट का लालच भी दिया। आए दिन प्यूडीपाई टीसीरीज और भारतीयों के लिए विवादित बयान देने लगे थे। आखिरकार जब टीसीरीज के सब्सक्राइबर्स बढ़ते ही रहे और प्यूडीपाई पीछे रह गए तो उन्होंने हार मान ली