अजय ने अपनी दोस्ती का राज बताया है। अजय ने कहा ‘सलमान से अब तक मेरी दोस्ती का राज है, एक दूसरे की जिंदगी में दखल ना देना।’ अजय ने कहा, मैं किसी की जिंदगी में दखल नहीं देता, ना ही दूसरे मेरी में देते हैं।
सलमान खान और मैं लगभग एक ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए थे। हम यहां 25 सालों से हैं। सभी जानते हैं कि हम ज्यादा मिलते नहीं, पार्टी नहीं करते। लेकिन मैं हमेशा अपने दोस्तों के साथ हूं.. और मेरे दोस्त मेरे साथ। यह बहुत है।’