scriptनेशनल क्रश रश्मिका मंदाना पढ़ाई में भी रहीं अव्वल, डिग्री जान हैरान हो जाएंगे | Happy Birthday Rashmika Mandanna know about National Crush and Pushpa 2 girl education qualification degree | Patrika News
मनोरंजन

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना पढ़ाई में भी रहीं अव्वल, डिग्री जान हैरान हो जाएंगे

Rashmika Mandanna Education : साउथ से बाॅलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का आज जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि छोटी सी उम्र में नेशनल क्रश बन चुकीं एक्ट्रेस कितनी पढ़ी लिखी हैं।

Apr 05, 2023 / 12:24 pm

Jyoti Singh

happy_birthday_rashmika_mandanna_know_about_national_crush_and_pushpa_2_girl_education_qualification_degree.jpg
‘नेशनल क्रश’ बनकर लोगों का दिल जीतने वाली साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का आज जन्मदिन है। अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से एक्ट्रेस आज सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी कईयों के दिलों पर राज करती हैं। उनकी जबरदस्त फैन फाॅलोइंग है। रश्मिका मंदाना को ब्यूटी विद ब्रेन से नवाजा जाए तो भी कम नहीं होगा। क्योंकि भले ही आप इन्हें एक्टिंग में नबंर वन मानते हों लेकिन पढ़ाई के मामले में भी एक्ट्रेस बिल्कुल पीछे नहीं हैं। आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे कि पुष्पा गर्ल कितनी पढ़ी लिखी हैं।
बता दें कि बिना ऑडिशन दिए सिनेमा की क्वीन बनने वाली रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था। दो बहनों में बड़ी रश्मिका अपने माता.पिता की लाडली हैं। पढ़ाई की बात करें रश्मिका ने पढ़ाई.लिखाई में अव्वल नंबर लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। रश्मिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कोडागु के कूर्ग पब्लिक स्कूल से पूरी की थी। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद रश्मिका ने टेलीविजन एड्स और मॉडलिंग इवेंट्स में काम करना शुरू कर दिया।
हालांकि, अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ते हुए रश्मिका ने बेंगलुरु के रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में दाखिला लिया और आगे की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज में रश्मिका ने साइकोलॉजी, इंग्लिश लिटरेचर और जर्नलिज्म की डिग्री हासिल की।
यह भी पढ़े – वाॅर 2 ही नहीं, बैक टू बैक इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाएंगे ऋतिक रोशन

आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मिका ने राष्ट्रीय स्तर की एक प्रतियोगिता जीतकर साउथ सिनेमा की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए। इसे जीतने के बाद रश्मिका की तस्वीर जब अखबार में छपी तो कन्नड़ फिल्म निर्माता उनकी मनमोहक मुस्कान पर मोहित हो गए। ऐसे में उन्होंने रश्मिका से संपर्क किया। बस फिर क्या था हो गई अभिनेत्री की सिनेमा में एंट्री।
रश्मिका मंदाना को असली पहचान साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ से मिली जिसमें उन्होंने श्रीवल्ली का रोल प्ले किया और पूरे भारत में तारीफ लूटी। हाल ही में रश्मिका ने फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में भी अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनका यह डेब्यू फीका रहा। इस वक्त अभिनेत्री के पास बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

Hindi News / Entertainment / नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना पढ़ाई में भी रहीं अव्वल, डिग्री जान हैरान हो जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो