मनोरंजन

Birthday Special : जब Nandita Das बनी थीं रघुबीर यादव की दुल्हनिया, मच गया था बवंडर

Happy Birthday Nandita Das : बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास और रघुबीर यादव ने साल 2000 में फिल्म ‘बवंडर’ में एक-साथ काम किया था। इस फिल्म से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। जिसने बॉलीवुड गलियारों में काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Nov 07, 2022 / 10:23 am

Jyoti Singh

जब नंदिता दास बनी थीं रघुबीर यादव की दुल्हनिया, मच गया था बवंडर

Happy Birthday Nandita Das : बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) का का आज 52वां जन्मदिन है। उनका जन्म 7 नवंबर, 1969 में मुंबई में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई है। ब्लैक ब्यूटी नंदिता दास आर्ट फिल्म इंडस्ट्री (Art Film Industry) का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर में नंदिता ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं। वह अपनी फिल्मों में अपने किरदार को इस तरह से करती हैं, जिसे देखकर लगता है कि यह किरदार वाकई में उन्हीं के लिए बना था। नंदिता दास अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर हैं। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नंदिता डायरेक्टर भी हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ अनोखे किरदारों से रूबरू कराएंगे।
फिल्म ‘बवंडर’ से बटोरी थीं सुर्खियां

वैसे तो नंदिता दास आर्ट फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इनमें से ही एक फिल्म रही ‘बवंडर’ (Bawandar), जोकि राजस्थान की रेप पीड़िता भंवरी देवी पर आधारित थी। फिल्म में एक्ट्रेस ने एक्टर रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग देखने लायक थी। जिस शिद्दत के साथ नंदिता ने अपने रोल को निभाया था, उससे दर्शक भी बेहद इंप्रेस हुए थे। ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया था।
रघुबीर यादव संग अफेयर के चर्चे

मीडिया सोर्सेज के मुताबिक, फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभाने के साथ ही नंदिता दास और रघुबीर यादव असल जिंदगी में भी काफी करीब आ गए थे। दोनों के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों तक भी पहुंच गए थे। जब यह बात रघुबीर यादव की पत्नी को पता चली तो उन्होंने आरोप लगाया था कि नंदिता के प्यार में पड़ने के कारण उनके और रघुबीर के रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि नंदिता दास ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की थी।
यह भी पढ़े – Sapna Choudhary ने अपने नए सॉन्ग गाम में रोला पर बनाई REEL, Video देखकर फैंस दी ऐसी सलाह

nandita_shabana.jpg
शबाना आजमी के साथ लिप-लॉक

इसके अलावा नंदिता दीपा मेहता की ऑफ बीट फिल्म्स “फायर” और “अर्थ” से भी सुर्खियों बटोर चुकी हैं। “अर्थ” में वह आमिर खान (Amir Khan) के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा नंदिता ने शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ “फायर” फिल्म में काम किया था। यह फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी। इस फिल्म में दोनों का एक लिप-लॉक सीन भी था, जिस पर खूब बवाल मचा था। वहीं फिल्म ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।
कई सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं नंदिता

बता दें कि नंदिता दास ने हिंदी फिल्मों के अलावा अंग्रेजी, साउथ, मराठी समेत 10 भाषाओं में फिल्में की हैं। साल 2002 में नंदिता ने सौम्य सेन से शादी रचा ली थी। हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी और साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2010 में नंदिता ने इंडस्ट्रीयल सुबोध मसकरा से शादी कर ली। नंदिता को 2009 में चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया का चेयरपर्सन बनाया गया था। इसके अलावा वह कई सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हैं।
यह भी पढ़े – बिपाशा बसु ने अब सिंगल चादर लपेटकर कराया मेटरनिटी फोटोशूट, अपनी बोल्डनेस से ढाया कहर

Hindi News / Entertainment / Birthday Special : जब Nandita Das बनी थीं रघुबीर यादव की दुल्हनिया, मच गया था बवंडर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.