हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वह अपने फैंस को बता रही हैं कि उनकी ग्रैंड वेडिंग की वीडियो (Hansika Motwani Wedding Video) ओटीटी डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। वीडियो में सबसे पहले एक्ट्रेस कहती है “हाय, मैं हंसिका मोटवानी और मेरे जीवन में कुछ बहुत खास हुआ, मैंने शादी कर ली। इसके बाद वह अपने शो का नाम बताती हैं तो पीछे से एक आवाज आती ड्रामा, फिर हंसिका कहती हैं कि ‘सब बता देंगे, मुझे तो डर लग रहा है।
यह भी पढ़े – बेशर्म रंग गाने को लेकर हुए बवाल पर शाहरुख खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ दीपिका ही… वीडियो में इतना बताते ही हंसिका घबराकर कट-कट करती हैं। इसके बाद वह अपने शो के नाम का खुलासा करती है। उनके शो का नाम है ‘हंसिका का लव शादी ड्रामा’। इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए हंसिका ने कैप्शन दिया, ‘वो शादी ही क्या जिसमें ड्रामा न हो। बता दें कि ‘हंसिका का लव शादी ड्रामा’ एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी हर वो चीज दिखाई जाएगी जो उस समय हुई थी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
गौरतलब है कि हंसिका मोटवानी ने पिछले साल 4 दिसंबर को सिंधी रीति-रिवाजों से शादी (Hansika Motwani-Sohail Kathuria wedding) की थी। उनकी इस ग्रैंड लैविश शादी में प्री-वेडिंग फंक्शन शामिल थे, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी। हंसिका के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार ने हॉटस्टार स्पेशल शो का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसकी रिलीज की तारीख बहुत जल्द बताई जाएगी। बता दें कि हंसिका फिलहाल इन दिनों सात फिल्में और दो वेब सीरीज में बिजी हैं।