scriptगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट सॉन्ग का खिताब, जानें और किसे मिला क्या | golden globe awards 2023 full winners list rrr who won awards ss rajamouli natu natu song | Patrika News
मनोरंजन

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट सॉन्ग का खिताब, जानें और किसे मिला क्या

इस वक्त जिधर देखो उधक सिनेमा के गलियारों में ब, एक ही चर्चा हो रही है और वो है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023। अवॉर्ड का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में किया जा रहा है। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ का डंका बजा।

Jan 11, 2023 / 12:16 pm

Shweta Bajpai

golden globe awards 2023

golden globe awards 2023

कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा। भारत की ‘आरआरआर’ को भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) ने इतिहास रचा है।
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है। इस सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजिनिल सॉन्ग का खिताब मिला है, ये पल देशवासियों के लिए गर्व भरा रहा।


फिल्म का नॉमिनेशन बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में भी है। इस जीत से एसएस राजामौली गद गद हो गए हैं। आर आर आर’ (RRR) के मेकर्स के लिए ये बहुत बड़ी कामयाबी है। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें

राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग की शादी

https://twitter.com/mmkeeravaani?ref_src=twsrc%5Etfw
इस अवॉर्ड फंक्शन में एसएस राजामौली फिल्म की कास्ट एस्टर राम चरण और जूनियर NTR के साथ पहुंचे थे। इस बड़ी उपलब्धि के फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई दे रहे हैं। चलिए यहां जानते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में किसे क्या मिला-
https://twitter.com/quintabrunson?ref_src=twsrc%5Etfw
बेस्ट पिक्चर- ड्रामा
द फेबलमैन्स

बेस्ट पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी
द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन

बेस्ट ड्रामा सीरीज
हाउस ऑफ द ड्रैगन

बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
एबॉट एलिमेंटरी

बेस्ट टेलीविजन एक्टर- ड्रामा सीरीज
केविन कॉस्टनर, येलोस्टोन

बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर
द व्हाइट लोटस
https://twitter.com/babylonmovie?ref_src=twsrc%5Etfw
बेस्ट एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर
द ड्रॉपआउट के लिए अमांडा सिफाइड को

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर
जेनिफर कूलिज, द व्हाइट लोटस के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर
पॉल वॉल्टर हौजर, ब्लैक बर्ड

बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर
स्टीवन स्पिलबर्ग, द फेबलमैन्स

बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर
मार्टिन मैकडोनॉ, द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन

बेस्ट मोशन पिक्चर- नॉन इंग्लिश लैंग्वेज
अर्जेंटीना की फिल्म ‘अर्जेंटीना, 1985’
https://twitter.com/hashtag/GoldenGlobes?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर- ड्रामा
केट ब्लैंचेट को टार फिल्म के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेलीविजन सीरीज
जूलिया गार्नर को वेब सीरीज ओजार्क के लिए

बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- ड्रामा सीरीज
जेंदाया, यूफोरिया वेब सीरीज

बेस्टर एक्टर- मोशन पिक्चर- ड्रामा
ऑस्टिन बटलर, एलविस

बेस्ट पिक्चर- एनिमेटेड
गिलरमो डेल टोरो की फिल्म ‘पिनोकियो’ को

बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)
मिशेल यो, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस
https://twitter.com/HouseofDragon?ref_src=twsrc%5Etfw
बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)
कॉलिन फेरल, द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन

बेस्ट टेलीविजन एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
जेरेमी एलन व्हाइट, द बेयर

बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
क्विंटा ब्रूनसन, एबॉट एलिमेंटरी’

बेस्ट सॉन्ग
एमएम कीरावानी, आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के लिए

बेस्टर स्कोर-मोशन पिक्चर
जस्टिन हरवित्ज, बेबीलोन

यह भी पढ़ें

‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब में जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब

Hindi News / Entertainment / गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट सॉन्ग का खिताब, जानें और किसे मिला क्या

ट्रेंडिंग वीडियो