हाल ही फिल्म की शूटिंग से रिलीज हुई एक तस्वीर में फिल्म के सभी मुख्य कलाकार बेहद अहम सीक्वेंस फिल्माते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है। अवतार-2 की टैगलाइन है ‘द वे ऑफ वॉटर’ यानी इस फिल्म में इस बार लड़ाई इंसानों और पेंडोरा निवासियों के बीच पानी को लेकर हो सकती है। इस अंडर वॉटर सीक्वेंस को फिल्माने के लिए डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने 9 लाख गैलन पानी से भरे टैंक का उपयोग किया है। फोटो में केट विंस्लेट के अलावा पिछली फिल्म की हीरोइन जो सैल्डाना (फिल्म में नेट्री), एक्टर सैम वर्थिंगटन (फिल्म में जेक) और क्लिफ कर्टिस भी नजर आ रहे हैं। सभी ने मोशन कैप्चर तकनीक वाली ड्रैस पहनी हुई है और ब्लू निऑन पर्दे के सामने सफ़ेद रंग की लाखों बॉल्स के बीच गले तक धंसे नजर आ रहे हैं।
कैमरून ने केट विंसलेट को अवतार-2 के लिए साल 2017 में ही साइन कर लिया था। इस बार की कहानी पेंडोरा ग्रह के चांद के बैकड्रॉप पर सेट की गई है। फिल्म में केट के पात्र का नाम रोनल है। कैमरून ने बताया कि फिल्म के अंडर वॉटर सीक्वेंस की तैयारी के दौरान केट ने पानी के नीचे साढ़े सात मिनट तक सांस रोककर सीन को फिल्माया है। उन्होंने लगातार पानी के अंदर दो या तीन मिनट के दृश्य अभिनय करते हुए फिल्माए हैं। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री को शूटिंग के दौरान सात मिनट तक अपनी सांस रोककर रखनी पड़ी थी।
अवतार बीते 10 सालों से आज तक दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई (2.78 बिलियन डॉलर) करने वाली फिल्म है। हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी कोरोना महामारी (corona virus covid-19) के कारण रुकी हुई है। 3 ऑस्कर जीतने वाली अवतार को आइएमडी (IMD) पर 10 में से 7.8 रेटिंग मिली है। जबकि रॉटन टोमैटो पर फिल्म को 82 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। 1939 में रिलीज हुई गॉन विद द विंड ही कमाई में अवतार से आगे है। वहीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में तीसरे नंबर पर भी जेम्स कैमरून की ही टाइटैनिक का कब्जा है।