मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कीर्ति (Kirti Kulhari) ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (Four More Shots Please) में अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अपने किरदार में ढलने और दोबारा शादी करने के सवालों से निपटने का साहस उन्हें उनके एक्स हसबैंड साहिल सहगल ने दिया है। उन्होंने बताया कि पहले वह खुद को बहुत सीरियस एक्टर मानती थी। कीर्ति ने बताया कि मैंने साल 2006 में शादी की थी और मैं जरूर कहूंगी की मेरे एक्स हसबैंड साहिल ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। वो ऐसे इंसान नहीं थे, जो इनसिक्योर फील करते या ये कहते- नहीं आप Kiss नहीं कर सकतीं या स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स नहीं दे सकतीं।
यह भी पढ़े – Shraddha Murder Case: श्रृद्धा मर्डर केस की तरह ही मर्डर मिस्ट्री पर आधारित हैं ये फिल्में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने आगे बताया कि मुझे एक्स हसबैंड साहिल सहगल ने वाकई में कॉन्फिडेंस और सपोर्ट दिया है। उन्होंने हमेशा कहा कि जाओ और वो करो जो किरदार के लिए जरूरी है। कीर्ति ने बताया कि ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (Four More Shots Please) में सेक्स सीन्स (Sex Scene) को लेकर चारों ही लड़कियों का नजरिया काफी अलग रहा है। लेकिन मैं इसको लेकर कंफर्टेबल थी। एक एक्टर और इंसान के तौर पर इंटीमेंट सीन मेरे लिए एंपावरिंग मोमेंट था। कीर्ति ने आगे बताया कि सेक्स अब मेरे लिए मेरे दिमाग में काफी नॉर्मल हो चुका है। ये अब कोई बड़ी बात नहीं है। ये मेरे लिए एक बड़ी अचीवमेंट है।