मनोरंजन

Kirti Kulhari को सेक्स से परहेज नहीं, बोलीं इंटीमेंट सीन्स करते समय Ex हसबैंड करते हैं मदद

Kirti Kulhari : वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ में इंटीमेंट सीन्स करने पर एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि सेक्स अब मेरे लिए मेरे दिमाग में काफी नॉर्मल हो चुका है। ये अब कोई बड़ी बात नहीं है। इसमें एक्स हसबैंड पूरी मदद करते हैं।

Nov 16, 2022 / 02:38 pm

Jyoti Singh

Four More Shots Please actress kirti kulhari reveals she comfortable for intimate scene

Kirti Kulhari : बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (Four More Shots Please) के अगले सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सेल्फ लव और स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि वह पूरी जिंदगी प्यार खोजने की कोशिश करती रह गईं। उन्होंने दूसरों के वैलिडेशन का इंतजार किया है। लेकिन अब वह खुद से प्यार करना सीख चुकी हैं। कीर्ति ने बताया कि खुद से प्यार करने की फीलिंग पहली बार मैंने खुद के अंदर ही पाई है।
मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कीर्ति (Kirti Kulhari) ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (Four More Shots Please) में अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अपने किरदार में ढलने और दोबारा शादी करने के सवालों से निपटने का साहस उन्हें उनके एक्स हसबैंड साहिल सहगल ने दिया है। उन्होंने बताया कि पहले वह खुद को बहुत सीरियस एक्टर मानती थी। कीर्ति ने बताया कि मैंने साल 2006 में शादी की थी और मैं जरूर कहूंगी की मेरे एक्स हसबैंड साहिल ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। वो ऐसे इंसान नहीं थे, जो इनसिक्योर फील करते या ये कहते- नहीं आप Kiss नहीं कर सकतीं या स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स नहीं दे सकतीं।
यह भी पढ़े – Shraddha Murder Case: श्रृद्धा मर्डर केस की तरह ही मर्डर मिस्ट्री पर आधारित हैं ये फिल्में

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने आगे बताया कि मुझे एक्स हसबैंड साहिल सहगल ने वाकई में कॉन्फिडेंस और सपोर्ट दिया है। उन्होंने हमेशा कहा कि जाओ और वो करो जो किरदार के लिए जरूरी है। कीर्ति ने बताया कि ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (Four More Shots Please) में सेक्स सीन्स (Sex Scene) को लेकर चारों ही लड़कियों का नजरिया काफी अलग रहा है। लेकिन मैं इसको लेकर कंफर्टेबल थी। एक एक्टर और इंसान के तौर पर इंटीमेंट सीन मेरे लिए एंपावरिंग मोमेंट था। कीर्ति ने आगे बताया कि सेक्स अब मेरे लिए मेरे दिमाग में काफी नॉर्मल हो चुका है। ये अब कोई बड़ी बात नहीं है। ये मेरे लिए एक बड़ी अचीवमेंट है।
यह भी पढ़े – Aishwarya Rai ने शेयर की Lip Kiss वाली तस्वीर तो लोगों ने सुनाई खरी खोटी, जानें पूरा मामला

Hindi News / Entertainment / Kirti Kulhari को सेक्स से परहेज नहीं, बोलीं इंटीमेंट सीन्स करते समय Ex हसबैंड करते हैं मदद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.