मनोरंजन

लोक गायिका Neha Singh Rathore के निशाने पर PM Modi, सोशल मीडिया पर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Lok Sabha Election 2024: लोक गायिका Neha Singh Rathore ने ट्विटर पर सत्ता पक्ष से पूछे कई तीखे सवाल। निशाने पर रहे पीएम मोदी।

मुंबईApr 20, 2024 / 04:07 pm

Saurabh Mall

Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ गाना के जरिए चर्चित हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने सोशल मीडिया एक्स (x) पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है। उनके निशाने पर सत्ता पक्ष पार्टी रही। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उन्होंने पीएम मोदी से कई तीखे सवाल पूछे।

सोशल मीडिया पर नेहा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया एक्स (x) पर लिखा, “सनातन और धर्म की रक्षा के नाम पर वोट देने वाले अंकल जी और आंटी जी… …बीफ कंपनियों से चंदा लेने वालों को वोट मत दीजिएगा!”
नेहा आगे अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखती हैं, “बेरोजगारों से नजरें चुराने वाले लोग भगवान राम से नजरें मिलाने की बात कर रहे हैं। अरे धूर्तों…अगर भगवान राम ने इन बेरोजगारों की आंखों में छिपे आंसू और हृदय की पीड़ा को गंभीरता से ले लिया न…तो प्रलय आ जाएगी! आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी धर्म के नाम पर वोट मांगने का अधर्म किया जा रहा है। देश सब देख रहा है।”

ये भी पढ़ें: 63 साल की उम्र में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का 28 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- ‘हे भगवान क्या कयामत है’

पीएम मोदी से पूछे थे तीखे सवाल

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सिंगर ने इससे पहले पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था, ‘किसी दिन समय निकालकर मणिपुर हो आइए। आपकी जितनी तत्परता से संदेशखाली गए, देखकर अच्छा लगा; पर मणिपुर के लोग ज्यादा कष्ट में हैं। और उनके प्रधानमंत्री भी तो आप ही है।’

Hindi News / Entertainment / लोक गायिका Neha Singh Rathore के निशाने पर PM Modi, सोशल मीडिया पर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.