सोशल मीडिया पर नेहा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
सिंगर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया एक्स (x) पर लिखा, “सनातन और धर्म की रक्षा के नाम पर वोट देने वाले अंकल जी और आंटी जी… …बीफ कंपनियों से चंदा लेने वालों को वोट मत दीजिएगा!”ये भी पढ़ें: 63 साल की उम्र में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का 28 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- ‘हे भगवान क्या कयामत है’
पीएम मोदी से पूछे थे तीखे सवाल
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सिंगर ने इससे पहले पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था, ‘किसी दिन समय निकालकर मणिपुर हो आइए। आपकी जितनी तत्परता से संदेशखाली गए, देखकर अच्छा लगा; पर मणिपुर के लोग ज्यादा कष्ट में हैं। और उनके प्रधानमंत्री भी तो आप ही है।’