हिंदी सिनेमा की कॉमेडियन मूवी वेलकम बैक का रविवार को वेलकम बैक का फर्स्टलुक रिलीज हो गया है। इस फर्स्टलुक में मूवी की स्टारकास्ट कुछ में जहां अभिनेता जॉन अब्राहम एक डॉन के रूप में नजर आ रहे हैं, तो वहीं ड्रैसिंग मैन अनिल कपूर भी अपने हाथ में बंदूक थमाए हुए हैं। जबकि फिरोज के बगल में खड़े परेश रावल, नाना पाटेकर इस डॉन को कहीं न कहीं कोसते नजर आ रहे हैं। फ़िल्म वेलकम बैक का निर्देशन अनीस बज़्मी ने ही किया है, जिन्होंने पहली फ़िल्म बनाई थी। मगर फ़िल्म के हीरो और हीरोइन बदल गए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को जबकि कटरीना कैफ़ की श्रुति हसन को रिप्लेस किया गया है। बताते चलें ये फ़िल्म भी पिछली फ़िल्म की ही तरह कॉमेडी है, जिसमें परेश रावल घुंगरू मामा के किरदार को आगे बढ़ा रहे हैं। उदय शेट्टी की भूमिका में नाना पाटेकर और मजनूं भाई के रोल में अनिल कपूर कॉमेडी को आगे बढ़ाएंगे। पहली फ़िल्म में आरडीएक्स की भूमिका निभाई थी फ़िरोज़ ख़ान ने, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसलिए उनकी जगह अब फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह नज़र आएंगे जो, कि एक वांटेड भाई के किरदार में नजर आएंगे। गौरतलब है कि यह फिल्म इसी साल 4 सितम्बर को रिलीज़ होगी।