बता दें कि कंगना रनौत की तरह ही उनकी एक धाकड़ फैन ने एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक फीमेल फैन कंगना को बर्थडे विश करते दिख रही है। फैन ने कंगना के 36वें बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो दीवार पर लगी कंगना रनौत की तस्वीर की आरती उतारती दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़े –
भोला की रिलीज से पहले अजय देवगन ने फैंस को दिया सरप्राइज, बताया कब आएगा ‘मैदान’ का टीजर यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रही है, जिसमें फीमेत फैंन कंगना रनौत की आरती उतारते हुए कहती दिख रही है, हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे क्वीन। भगवान आपका भला करे। दिलचस्प बात ये है कि वीडियो पर खुद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। उन्होंने फैन का शुक्रिया अदा किया है। इस नौ सेकंड के वीडियो पर लोगों के जम कर कमेंट्स आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कंगना रनौत की आरती उतारने पर फैन का मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जब तक इस दुनिया में सिनेमा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इतनी अपने माता पिता की भी पूजा की होगी आपने..दीया जलाकर। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मैं भी उनसे प्यार करता हूं, लेकिन ये क्या है। हालांकि कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को अपनी फेवरेट भी बता रहे हैं।