जी स्टूडियो ने फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) को 30 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जी स्टूडियोज ने पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए क्लीयरेंस हासिल कर लिया था। लेकिन बीते दिनों ही सीबीएफसी (Central Board of Film Certification) ने फिल्म को रिलीज करने से अपने हाथ खींच लिए।’ रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को आगे कब रिलीज किया जाएगा, इसको लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े – अवतार 2 की सफलता के बाद 3, 4 और 5 लाने की तैयारी शुरू, जानें कितने साल में आएगा अवतार का सीक्वल बता दें कि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) को जो सर्टिफिकेट दिया था उसे भी रद्द कर दिया गया है। जाहिर है कि पहले फिल्म को भारत में 23 दिसंबर को रिलीज करना तय किया गया था। फिर रिलीज के लिए 30 दिसंबर 2022 की तारीख तय की गई थी। ये खबर आते ही देशभर में इस पाकिस्तानी फिल्म का विरोध (The Legend Of Maula Jatt Row) शुरू हो गया।
इसी बीच MNS नेता अमेय खोपकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी कि उनकी पार्टी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt Controversy) को किसी भी हाल में भारत में रिलीज नहीं होने देगी। गौरतलब है कि फवाद खान की ये फिल्म पाकिस्तान और दुनिया के दूसरी जगहों पर 13 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हुई थी। जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।