इस कार्यक्रम में फवाद एक सिंगल पैरेंट के रूप में नजर आएंगे। जो अपने बेटे का खास ध्यान रखेंगे। इस सीरीज में वो एक अच्छे पिता बनने की कोशिश करेंगे और जो उन्होंने अपने पिता से सीखा या जो अपने पिता से नहीं मिला वो बस अपने बेटे के साथ शेयर करते नजर आएंगे। वहीं बात करें सनम के रोल की तो वो एक सेंट्रल रोल में नजर आएंगी। उनका कैरेक्टर ऐसा है कि वो अपने आसपास के लोगों को उदास नहीं रहने देती हैं और प्यार बांटती रहती हैं। सनम ने कहा है कि वो केक फिल्म के डायरेक्टर असीम के साथ काम करने के लिए काफी रोमांच से भर गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, शो के मेकर्स ने बताया है कि ये सीरीज एक फैमिली के मेंबर्स की पुनर्मिलन पर आधारित है। इसमें दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी। यह भई पढ़ें-आखिर ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर ने क्यों किया था ऋषि कपूर से झगड़ा?
बता दें कि फवाद खान को पाकिस्तानी शो ‘जिंदगी गुलज़ार है’ (2013) और ‘हमसफर’ के जरिए काफी लोकप्रियता भी मिली थी। फवाद की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो बॉलिवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘कपूर एंड संस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम किया है।