फराह खान ने अपने एक नए व्लॉग में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपने लिए 4-4 वैनिटी वैन की मांग करते हैं। ऐसा ना होने पर वो काम तक शुरू नहीं करते।
यह भी पढ़ें
अनुपम खेर ने स्कूली बच्चों के साथ शेयर किया वीडियो, बचपन याद कर हुए इमोशनल
उन्होंने कहा, “फिल्म के सेट पर वैनिटी वैन आने के बाद ही वो काम शुरू करते हैं। सबके पास कई वैन हैं। एक वैन सितारों के जिम के लिए है, 1 उनके स्टाफ के लिए, 1 उनके लिए है और जो फूड ट्रक आता है, वो अलग है। बिना वैन के वो हिलते तक नहीं हैं।”
यह भी पढ़ें काजोल ने शेयर की नीसा बेटी की अनदेखी तस्वीरें, डॉग के साथ दिया पोज, फोटो हो गई वायरल
पुराने जमाने में पड़ों के पीछे…
फराह ने बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसते हुए कहा- “पुराने जमाने में अभिनेत्रियां पेड़ों के पीछे कपड़े बदला करती थीं। उनके लिए तौलिए रखे जाते थे। जब आउटडोर शूटिंग होती थी तो ऐसा किया जाता था। यहां तक कि स्विट्जरलैंड में भी बस के पीछे कपड़े बदले जाते थे।” बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi