
Famous Kannada Actor K.Shivaram Is No More
Actor K.Shivaram: फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। मशहूर कन्नड़ अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) नहीं रहे। आज 29 फरवरी 2024 को हार्ट अटैक के कारण 71 साल की उम्र में उनका निधन (K. Shivaram Death) हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उनका इलाज नजदीकी ‘एचसीजी’ (HCG) अस्पताल में इलाज चल रहा था।
‘एचसीजी’ (HCG) अस्पताल में भर्ती अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) की हालत बीती रात ख़राब होने लगी। ऐसे में डॉक्टर्स ने मोर्चा संभाला। अभिनेता आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे, हर संभव प्रयास के बाद डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए। अंततः जीवन की रेस में पूर्व आईएएस अधिकारी और अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) जंग हार गए।
के. शिवराम को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी सख्सियत के रूप में जाने जाते थे। वह सिनेमा के साथ-साथ एक अन्य क्षेत्रों में भी योगदान देते थे। सिविल सेवा में नौकरी के दौरान उन्होंने विजयपुरा, बेंगलुरु, मैसूर, कोप्पला और दावणगेरे जैसे जागों पर कार्य किया था। वह बीजेपी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे।
Published on:
29 Feb 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
