14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

K. Shivaram passes away: फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, हार्ट अटैक से एक और दिग्गज एक्टर का निधन

Famous Kannada Actor K.Shivaram Is No More: मशहूर कन्नड़ अभिनेता के. शिवराम नहीं रहे। आज 29 फरवरी 2024 को हार्ट अटैक के कारण 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 29, 2024

famous_kannada_actor_k_shivaram_is_no_more.jpg

Famous Kannada Actor K.Shivaram Is No More

Actor K.Shivaram: फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। मशहूर कन्नड़ अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) नहीं रहे। आज 29 फरवरी 2024 को हार्ट अटैक के कारण 71 साल की उम्र में उनका निधन (K. Shivaram Death) हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उनका इलाज नजदीकी ‘एचसीजी’ (HCG) अस्पताल में इलाज चल रहा था।

‘एचसीजी’ (HCG) अस्पताल में भर्ती अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) की हालत बीती रात ख़राब होने लगी। ऐसे में डॉक्टर्स ने मोर्चा संभाला। अभिनेता आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे, हर संभव प्रयास के बाद डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए। अंततः जीवन की रेस में पूर्व आईएएस अधिकारी और अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) जंग हार गए।

ये भी पढ़ें: नहीं रहीं फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ‘रिंकी चकमा’, कैंसर से हारी जंग, 29 साल की उम्र में हुई मौत

के. शिवराम को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी सख्सियत के रूप में जाने जाते थे। वह सिनेमा के साथ-साथ एक अन्य क्षेत्रों में भी योगदान देते थे। सिविल सेवा में नौकरी के दौरान उन्होंने विजयपुरा, बेंगलुरु, मैसूर, कोप्पला और दावणगेरे जैसे जागों पर कार्य किया था। वह बीजेपी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे।