इसके बाद उन्होंने तुरंत श्वेता को फोन कर उनकी खैरियत ली। उन्हें यह जानकर चैन मिला कि उनकी पत्नी पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब श्वेता की मौत की जुड़ी खबर वायरल हुई है। इससे पहले भी दो बार उनकी मौत से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। श्वेता ने कहा कि लोग ऐसी अफवाहों को इग्नोर करें, मैं जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं।
साक्षी तंवर नामक एक फेसबुक पेज पर लिखा गया कि मुझे यह जानकर बहुत दुख और हैरानी हुई कि ‘कसौटी जिंदगी की’ की श्वेता तिवारी (प्रेरणा) जीवन की लड़ाई हार गई हैं और उनका निधन हो गया है। आरआईपी श्वेता। बालाजी टेलिफिल्म्स की पूरी टीम आपको हमेशा याद करेगी और आप जैसा स्टार हमें कभी नहीं मिल सकता। जैसे ही यह पोस्ट लोगों ने देखी, तो श्वेता तिवारी के फैन्स काफी हैरान-परेशान हो गए। तेजी से यह पोस्ट वायरल हुई। बता दें कि यह साक्षी तंवर का ऑफिशियल पेज नहीं है। किसी फेक यूजर ने इस तरह की खबर फैला दी।