दरअसल, एनल मस्क ने गुरुवार को ट्विटर पर मौजूद बाॅलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सुपरस्टार्स के अकाउंट से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया है। जिससे इन स्टार्स को बड़ा झटका लगा है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अजय देवगन तक के नाम शामिल हैं।
हालांकि कुछ स्टार्स हैं जिनके अकाउंट से ब्लू टिक नहीं हटा है। ये स्टार्स कंगना रनौत और सोनम कपूर हैं। इस बीच मजे की बात ये है कि जिन स्टार्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा है, उनके फैन क्लब के साथ ऐसा नहीं हुआ है। शाहरुख खान के फैन क्लब के पास अभी भी ब्लू टिक है। जबकि आलिया भट्ट, काजोल, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।
यह भी पढ़े – इस वजह से अब तक कुंवारे हैं सलमान खान! KKBKKJ की रिलीज के बीच खुद किया बड़ा खुलासा इस लिस्ट में RRR फेम राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं। जबकि जूनियर एनटीआर और महेश बाबू का ब्लू टिक सलामत है। वहीं हाॅलीवुड स्टार्स में किम कार्दशियन, जस्टिन बीबर, जॉन स्टीवर्ट और बेन स्टिलर उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने अपना ब्लू टिक भी खो दिया था।
बता दें कि ट्विटर ने व्यक्तिगत ट्विटर उपयोगकर्ता जिनके पास ब्लू टिक वेरिफाइड हैं, वे ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान कर रहे हैं। जिसकी लागत वेब के माध्यम से प्रति माह 8 अमरीकी डालर और आईओएस और एंड्रॉयड पर इन-ऐप भुगतान के माध्यम से 11 अमरीकी डालर प्रति माह है।