scriptजब अवॅार्ड फंक्शन में एकता ने पहना था बोल्ड आउटफिट, लोगों ने किया जमकर ट्रॅाल | ekta kapoor trolled for her bold outfit in award function photos viral | Patrika News
मनोरंजन

जब अवॅार्ड फंक्शन में एकता ने पहना था बोल्ड आउटफिट, लोगों ने किया जमकर ट्रॅाल

एकता को हमेशा से अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं। लेकिन अक्सर वह इस कारण ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं।

Dec 11, 2018 / 01:13 pm

Riya Jain

ekta kapoor trolled for her bold outfit in award function photos viral

ekta kapoor trolled for her bold outfit in award function photos viral

आज के दौर में बात चाहे बॅालीवुड इंडस्ट्री की हो या टीवी इंडस्ट्री, कपड़ों को लेकर एक्ट्रेसेस अक्सर एक्सपेरिमेंट करती हैं। कई स्टार्स आज फैशन आएकॅान माने जाते हैं। टीवी इंडस्ट्री में भी कई ऐसे मशहूर चेहरे हैं जिन्हें उनके फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है।

ekta-kapoor-trolled-for-her-bold-outfit-in-award-function-photos-viral

उन्हीं में से एक हैं टीवी इंडस्ट्री की जान फेमस निर्देशक और प्रड्यूसर एकता कपूर। एकता को हमेशा से अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं। लेकिन अक्सर वह इस कारण ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ।

ekta-kapoor-trolled-for-her-bold-outfit-in-award-function-photos-viral

हाल ही एकता बॉलीवुड के एक फिल्म फेस्टिवल अवाॅर्ड शो में शरीक हुईं। इस दौरान एकता ने पिंक रंग का वनपीस पहना हुआ था। पर वो ड्रेस इतनी बोल्ड थी की एकता शो के दौरान वॅार्डरोब मॅालफंक्शन का शिकार हो गईं।

ekta-kapoor-trolled-for-her-bold-outfit-in-award-function-photos-viral

पूरे शो के दौरान वह अपनी ड्रेस संभालती नजर आई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एकता अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई हों। इससे पहले वह दिवाली फंक्शन के दौरान भी अपने लंहगे को लेकर काफी सुर्खियों में आई थी। एकता कई बार इतनी बोल्ड ड्रेस में नजर आईं हैं की लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Hindi News / Entertainment / जब अवॅार्ड फंक्शन में एकता ने पहना था बोल्ड आउटफिट, लोगों ने किया जमकर ट्रॅाल

ट्रेंडिंग वीडियो