‘मिली’ फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित है, जो परिवार चलाने के लिए सुबह क्लिनिक में तो शाम को रेस्टोरेंट में काम करती है। लेकिन एक दिन अचानक फ्रीजर में बंद हो जाने से उसकी जिंदगी मानों थम सी जाती है। वह ज्यादा देर तक न तो चिल्ला कर मदद मांग सकती है, न बाहर निकल सकती है। यह सब पढऩे-सुनने में जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। जाह्नवी कपूर के लिए फिल्म में दिखाए गए इस भयानक सीन को फिल्माना किसी सदमे से कम नहीं था।
जाह्नवी कपूर मिली नौडियाल नाम की लड़की का रोल प्ले कर रही हैं। ट्रेलर में दिखाए गए कई सीन में से एक जगह दिखाया गया है कि मिली फ्रीजर में बंद होने के बाद अपनी जान बचाने के लिए जूझती है। वह तड़प रही है, लेकिन कुछ कर नहीं पा रही। इस सीन के लिए शूट करना जाह्नवी के लिए काफी चैलेंजिंग और डरावना था। जाह्नवी ने बताया कि वह रातों को ठीक से सो नहीं पाती थीं। उन्हें डरावने सपने आते थे। जाह्नवी ने बताया कि जब वह शूटिंग खत्म करके सोने जाती थीं, तब उन्हें ऐसा सपना आता था कि वह किसी डार्क और ठंडी जगह पर कैद हैं। वह सपने में भी खुद को फ्रीजर में बंद पाती थीं।
लेने पड़ गए थे पेन किलर्स
जाह्नवी का डर यहीं खत्म नहीं हुआ। इस सीन को रियल दिखाने के लिए एक्ट्रेस किरदार में इतना खो गईं कि उन्होंने अपनी सेहत का ध्यान देना ही छोड़ दिया। फिल्म ही शूटिंग के दौरान वह काफी बीमार हो गई थीं और उन्हें पेन किलर्स लेना पड़ गया था। उन्होंने कहा कि 15 घंटे तक फ्रीजर में बंद रहना, जहां आप जान बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं और चूहे आपके नाखून कुतर रहे हैं, यह स्थिति बहुत भयानक होती है।
फिल्म के लिए बढ़ाया वजन जाह्नवी ने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने वजन बढ़ाया था। डायरेक्टर चाहते थे कि उनका किरदार ऑडियंस को किसी फैंटेसी से प्रभावित न होकर एकदम रियल लगे। बता दें कि ‘मिली’ का निर्देशन मुथुकुट्टी जेवियर ने किया है, जबकि प्रोडक्शन बोनी कपूर ने जी स्टूडियोज के साथ किया है। फिल्म में जाह्नवी के अलावा सनी कौशल भी हैं, जो उनके लव इंटरेस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं।