
Devoleena-Shahnawaz Wedding Video
Devoleena-Shahnawaz Wedding : टीवी की संस्कारी गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से अचानक शादी कर के फैंस को चौका दिया था। हालांकि शादी के बाद उन्होंने पति के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की। जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह कोर्ट मैरिज करते हुए काफी खुश दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी दिया है।
बता दें कि टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Wedding Video) ने कोर्ट मैरिज की है। जिसका वीडियो उन्होंने अब शेयर किया है। वीडियो में देवोलीना पति शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में शादी के करार पर साइन करती हुई दिख रही हैं। जिसके बाद देवोलीना पति को वरमाला पहनाती हैं। वरमाला के बाद शहनवाज अपनी लविंग वाइफ देवो को मंगलसूत्र पहनाते हुए भी देखे जा सकते हैं।
हालांकि वीडियो के साथ ही देवोलीना ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा, 'बस प्यार (रेड हार्ट इमोजी)। थैंक्यू शोनू (शहनवाज शेख), हमेशा उस वक्त मेरे साथ रहने के लिए, जब किसी ने मुझसे यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि मैं ठीक हूं या नहीं। मुझे वैसा महसूस कराने के लिए धन्यवाद, जैसा मैं हमेशा से बनना चाहती थी। प्रोटेक्ट-केयर और प्यार करने के लिए धन्यवाद। सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरा सम्मान करना और मुझे मेरी खामियों के साथ स्वीकार करना। बहुत कुछ कहना चाहती हूं, लेकिन फिलहाल इतना ही, हर चीज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद शोनू।'
गौरतलब है कि देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी से हर कोई हैरान रह गया था। उन्होंने 14 दिसंबर, 2022 को मुंबई के लोनावाला में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ एक निजी समारोह में शादी रचाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने शादी रचाने से पहले 3 साल तक शाहनवाज को डेट किया है। वहीं शादी के बाद लोनावाला से देवोलीना और शाहनवाज की तस्वीरें इस समय ऑनलाइन ट्रेंड कर रही हैं।
Published on:
18 Dec 2022 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
