बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां वे पैपराजी को काफी खुश मिजाज मूड में दिखाई दीं। दरअसल, दीपिका कतर के लिए रवाना हुई हैं, जहां उन्हें फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa world Cup 2022) के फाइनल में शामिल होना है। इस दौरान एक्ट्रेस को उनके पति रणवीर सिंह ड्रॉप करने आए थे। एयरपोर्ट पर पैपराजी ने जब दीपिका से बेशर्म रंग गाने पर कहा, उनका गाना पसंद आया तो एक्ट्रेस मुस्कुरा दीं। इस दौरान उन्होंने बहुत सलीके से मीडिया से बात की और खिलखिलाते हुए लुक्स दिए।
यह भी पढ़े – भगवा बिकनी विवाद के बीच दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे फैंस, शेयर किया एक्ट्रेस का पुराना वीडियो जाहिर है कि ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang Song) गाने में दीपिका पादुकोण के लुक्स, कपड़ों और डांस स्टेप्स को अश्लील बताते हुए ऐतराज जताया जा रहा है। वहीं उनकी ऑरेंज कलर की बिकनी पर भी हंगामा मचा हुआ है। लेकिन जिस कूल अंदाज में दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया उससे तो यही जाहिर होता है कि एक्ट्रेस इस विवाद को कोई लोड नहीं ले रही हैं। वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही हैं।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान लंबे समय के बाद बॉक्स आफिस पर कमबैक कर रहे हैं। हालांकि 9 सितंबर को रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो में नजर आए थे। फिलहाल फिल्म पठान में उनके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पठान के अलावा राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी, साउथ के डायरेक्टर एटली की मूवी ‘जवान’ में दिखेंगे। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में उनका कैमियो होगा।