scriptतनिष्क से जुड़ी दीपिका, खुद के लिए अतुल्य सम्मान मानती हैं | Deepika made brand ambassador of tanishq | Patrika News
मनोरंजन

तनिष्क से जुड़ी दीपिका, खुद के लिए अतुल्य सम्मान मानती हैं

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को आजकल एक के बाद एक ब्रांड का एंबेसडर
बनाया जा रहा है। ऐसे में अब गहनों के ब्रांड तनिष्क ने अपना ब्रांड
एंबेसडर घोषित किया है।

May 10, 2015 / 10:35 am

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को आजकल एक के बाद एक ब्रांड का एंबेसडर बनाया जा रहा है। ऐसे में अब गहनों के ब्रांड तनिष्क ने अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।

ऐसे में दीपिका का कहना है कि यह मेरे लिए अतुल्य सम्मान है। तनिष्क नवाचारों में विश्वास करता है और उनके गहने खूबसूरत और डिजाइनर होते हैं।

दीपिका ने आगे कहा, “तनिष्क के साथ मेरा संबंध वर्षो पुराना है, जब मैं परिवार के साथ बेंगलुरू में तनिष्क के स्टोर जाती थी। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि वर्षो से तनिष्क से गहनों की खरीददारी करते हुए हमारा इसके साथ एक रिश्ता बन गया है, जो इस नए पड़ाव के साथ और मजबूत हुआ है।

टाइटन कंपनी लिमिटेड के गहना विभाग के मार्केटिंग महाप्रबंधक का कहना है कि दीपिका दृढ़ और प्रगतिशील भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और इसलिए उन्हें कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अपने जड़ों से भी जुड़ी हुई हैं और रिश्तों की कद्र करती हैं, जो उनकी प्रगितशीलता की निशानी है।

Hindi News / Entertainment / तनिष्क से जुड़ी दीपिका, खुद के लिए अतुल्य सम्मान मानती हैं

ट्रेंडिंग वीडियो