
Nargis Dutt sanjay dutt
दिवंगत अभिनेत्री नरगिस ( Nargis Dutt ) की आज पुण्यतिथी है। उनका निधन 3 May, 1981 को हुआ था। नरगिस के निधन केा बाद उनका पूरा परिवार टूट गया था। लेकिन उनके जाने का सबसे ज्यादा अगर उनके बेटे संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) पर पड़ा था। वह अपनी मां के जाने से इतना टूट गए थे कि दिन रात नशे में ही रहते थे। इस बात का खुलास खुद संजय दत्त ने अपने कई इंटरव्यू में किया है। आज हम आपको इस मौके पर संजय दत्त से जुड़ी एक ऐसे बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
ये बात सभी जानते हैं कि संजय दत्त का परिवार शुरू से ही राजनीति से भी जुड़ा रहा है। वहीं उनके संबंध बाला साहब ठाकरे ( Balasaheb Thackeray ) से भी काफी अच्छे रहे हैं। वहीं जब संजय दत्त को जेल हुई थी तब बाला साहब ठाकरे उन्हें रोज एक मैसेज भेजा करते थे। ये मैसेज होता था, 'संजया को बोल फिकर नहीं करनेका, मैं हूं इधर।'
आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस ( Nargis Dutt t ) बाला साहब को भाई मानती थीं। 1993 के बम धमाकों में जब वे जेल गए, तब साहब उन्हें हर दिन मैसेज भेजते थे। एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बातया था, 'जब मां कैंसर के इलाज के लिए यूएस गईं तो उन्होंने हम तीनों (संजय दत्त और उनकी दो बहनों) को बुलाकर कहा- कभी कोई जरूरत पड़े तो मेरा एक भाई है बाला साहब ठाकरे, तुम उनके पास चले जाना।'
Published on:
03 May 2019 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
