Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरगिस के थे बाला साहेब के साथ ऐसे रिश्ते, जब संजय दत्त बंद थे जेल में, तब ठाकरे हर दिन उन्हें भेजते थे ये मैसेज

Sanjay Dutt 1993 के बम धमाकों में जब वे जेल गए, तब Bal Thackeray उन्हें हर दिन मैसेज भेजते थे।

2 min read
Google source verification
Nargis Dutt sanjay dutt

Nargis Dutt sanjay dutt

दिवंगत अभिनेत्री नरगिस ( Nargis Dutt ) की आज पुण्यतिथी है। उनका निधन 3 May, 1981 को हुआ था। नरगिस के निधन केा बाद उनका पूरा परिवार टूट गया था। लेकिन उनके जाने का सबसे ज्यादा अगर उनके बेटे संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) पर पड़ा था। वह अपनी मां के जाने से इतना टूट गए थे कि दिन रात नशे में ही रहते थे। इस बात का खुलास खुद संजय दत्त ने अपने कई इंटरव्यू में किया है। आज हम आपको इस मौके पर संजय दत्त से जुड़ी एक ऐसे बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

ये बात सभी जानते हैं कि संजय दत्त का परिवार शुरू से ही राजनीति से भी जुड़ा रहा है। वहीं उनके संबंध बाला साहब ठाकरे ( Balasaheb Thackeray ) से भी काफी अच्छे रहे हैं। वहीं जब संजय दत्त को जेल हुई थी तब बाला साहब ठाकरे उन्हें रोज एक मैसेज भेजा करते थे। ये मैसेज होता था, 'संजया को बोल फिकर नहीं करनेका, मैं हूं इधर।'

आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस ( Nargis Dutt t ) बाला साहब को भाई मानती थीं। 1993 के बम धमाकों में जब वे जेल गए, तब साहब उन्हें हर दिन मैसेज भेजते थे। एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बातया था, 'जब मां कैंसर के इलाज के लिए यूएस गईं तो उन्होंने हम तीनों (संजय दत्त और उनकी दो बहनों) को बुलाकर कहा- कभी कोई जरूरत पड़े तो मेरा एक भाई है बाला साहब ठाकरे, तुम उनके पास चले जाना।'