बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur Honeymoon) ने पिछले दिनों ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में एक्ट्रेस और उनके पति निखिल पटेल एक जैसा टैटू गुदवाते हुए दिखाई दिए थे। अपनी बेडरूम तस्वीरों में कपल अपने एक जैसे टैटू को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहा है जिसपर लोगों की निगाहें टिक गई हैं।
यह भी पढ़े – भीड़ में भूमि पेडनेकर ने दिए कई इंटीमेंट सीन! तारीफ करते नहीं थक रहे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा वहीं दूसरी तस्वीर जो सामने आई है, उसमें दलजीत कौर और निखिल पटेल की इन हनीमून फोटोज में दोनों सितारे बेडरूम में वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। टीवी सीरियल स्टार दलजीत कौर और निखिल पटेल इन तस्वीरों में बेडरूम में बेहद कोजी नजर आए। दोनों सितारों की रोमांटिक फोटोज फैंस का दिल चुरा ले गईं।
बता दें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल की ये बेडरूम तस्वीरें अब इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं। फैंस भी कपल की रोमांटिक तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। जाहिर है कि दोनों सितारे इस वक्त हनीमून के लिए सिंगापुर में हैं। इससे पहले ये स्टार कपल बैंकॉक ट्रिप पूरी कर चुका है। गौरतलब है कि दलजीत और निखिल की ये दूसरी शादी है। पिछले दिनों ही दोनों ने अपने-अपने बच्चों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।