कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो अब टीवी सीरियल या फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन तेजन ने अपनी एजुकेशन पर फोकस किया और टीवी की दुनिया से दूर हो गए। वो अब रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में स्पेशलिस्ट हैं और कैंसर का इलाज करते हैं। अब बचपन की तरह बिल्कुल नहीं दिखते।
तेजन ने 2008 में नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन जॉइन किया। 2013 में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई पूरी कर डॉ. तेजन ने एक साल बाल्टीमोर, मेरीलैंड के मेडस्टर यूनियन मेमोरियल अस्पताल में इंटर्नशिप की। उसके बाद 2018 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड मेडिकल सेंटर से अपनी रेजिडेंसी भी कंप्लीट की।
यह भी पढ़ें
ऑटो पर फिल्म के पोस्टर चिपकाते थे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, एक ने तो देखते ही था भगाया
उसी साल 2018 में डॉ. तेजन दीवानजी ने बतौर फैकल्टी यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी जॉइन किया। फिलहाल वह सिल्वेस्टर कंप्रीहेन्सिव कैंसर सेंटर में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। इस समय तेजन मेरीलैंड में ही रहते हैं। यह भी पढ़ें