मनोरंजन

निर्देशक बने अमिताभ बच्चन, चेहरे फिल्म की शूटिंग की माइनस डिग्री में

अमिताभ फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग के लिए स्लोवाकिया
शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने डायरेक्ट किए कुछ सीन्स
माइनस डिग्री में शूट हुए फिल्म ‘चेहरे’

Dec 17, 2019 / 04:16 pm

Shweta Dhobhal

अमिताभ बच्चन बने निर्देशक

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) जल्द ही आपको फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) में दिखाई देगें। इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने इस फिल्म के बारें में बताते हुए खास जानकारी दी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन केवल एक्टिंग करते हुए नहीं दिखाई देगें। बल्कि इस फिल्म में उन्होंने फिल्म के लिए कुछ विचारों को शेयर किया है आनंद पंडित कहते हैं कि फिल्म चेहरे के इस शूट ने हमें लाइफटाइम की यादें दी हैं। शूट के खत्म होने तक हम सभी भावुक हो गए थे। ये फिल्म कई वजहो से काफी खास है।
ये भी पढ़ें: एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल ने श्रद्धा कपूर के गाने छम-छम पर किया डांस, वीडियो देख लोगों ने की जमकर तारीफ, देखें वीडियो

आनंद ने बताया कि “जब शूटिंग के दौरान तापमान शून्य से नीचे चले जाने पर जब हमें लगता था कि शूट अब मुमकिन नहीं है, वह बच्चन सर ही थे जो सबसे पहले पहुंचते थे।” उन्होंने ये भी बताया कि “फिल्म चेहरे की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने विचार साझा किए। उनके द्वारा दिए गए हर विचार को समझा गया क्योंकि वो अच्छे से फिल्म में जुड़ गया और इससे ये और भी अच्छी हो गई। उन्होंने अपने ज्ञान के चलते बेहतर सुझाव हमें दिए। उन्होंने चेसिंग और कॉम्बैट दृश्यों का निर्देशन किया।”

ये भी पढ़े: निर्भया केस: निर्भया के इन दो दोषियों की चंद मिनट में हो जाएगी मौत लेकिन बाकी को लगेगा समय, ये है इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

chehra_new.jpg

आपको बता दें कि फिल्म ‘चेहरे’ 20 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हशमी (Emraan Hashmi) क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’souza) मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे।

Hindi News / Entertainment / निर्देशक बने अमिताभ बच्चन, चेहरे फिल्म की शूटिंग की माइनस डिग्री में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.