
Mayawati Biopic
मुंबई। आजकल बॉलीवुड में बायोपिक्स का ट्रेंड जैसा शुरू हो गया है। पहले खिलाड़ियों पर फिर राजनेताओं पर बायोपिक बनना शुरू हो गई। अब इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की चीफ सुश्री मायावती पर बायोपिक बनने की खबरें सामने आ रही हैं। एक एक्ट्रेस का नाम भी साथ में ट्रेंड कर रहा है जो मायावती को स्क्रीन पर रिप्रजेंट कर सकती हैं।
पिंकविला वेबसाइट की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो मायावती पर बायोपिक जल्द बनेगी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मायावती का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन निभा सकती हैं। इसका निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। हालांकि निर्देशक ने इन खबरों को मनगढंत बताया है।
इस दौर में जहां पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वर्तमान पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व कई अन्य पर बायोपिक बन रही है, ऐसे में मायावती पर बायोपिक बनना कोई आश्चर्य नहीं है। अब देखना ये है कि इसमें मायावती के किरदार को कौनसी एक्ट्रेस संजीदा तरीके से निभा सकती है।
सबसे पहला नाम विद्या बालन का सामने आया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि विद्या बालन इस रोल को सही से अंजाम दे सकती हैं। हालांकि बहुत से लोग इससे सहमत नहीं हैं। कुछ लोग भूमि पेडनेकर तो कुछ रानी मुखर्जी जैसे नामों की वकालत कर रहे हैं।
अगर आपको मायावती के रोल के लिए एक्ट्रेस का नाम चुनने को कहा जाए तो आप किसे चुनेंगे और क्यों? कमेंट कर बताएं।
Published on:
28 Mar 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
