कोच्चि के पनमपल्लीनगर में रहते हैं मलयालम फिल्म निर्देशक जोशी
जोशी कोच्चि के पनमपल्लीनगर के पॉश इलाके में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक चोर रसोईघर के रास्ते घर में घुसे। जोशी ने पुलिस को बताया कि चोरी रात करीब डेढ़ बजे उनके सोने के बाद हुई। अपराधियों ने नकदी, आभूषण और महंगी घड़ियां चुरा ली, जिनकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। बता दें 71 वर्षीय जोशी का करियर लगभग पांच दशकों का है, इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से मलयालम में लगभग 80 फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने प्रेम नज़ीर, जयन, ममूटी, मोहनलाल, सुरेश गोपी और दिलीप जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है और इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।