पठान की बात करें तो उसने रिलीज के पहले ही दिन बता दिया था कि यह फिल्म अब आसमान छूकर ही दम लेगी। इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही पठान ने पहले दिन भारत में कुल 57 करोड़ का कलेक्शन करके हिन्दी सिनेमा में इतिहास रच दिया। इस रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ने केजीएफ 2 और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं बायकॉट गैंग को ठेंगा दिखाने वाली इस स्पाइ यूनिवर्स फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है।
यह भी पढ़े – पठान का क्रेज देख कंगना रनौत ने मारा यू-टर्न, पहले कोसा अब तारीफ करते हुए कही ये बात रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को पठान ने धांसू कलेक्शन किया है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 68 से 72 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इसके अलावा विदेश में फिल्म ने 49 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंचती है 125 से 129 करोड़ के बीच। ऐसा करने वाली पठान पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। पठान की रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है। इसके अलावा वीकेंड खत्म होने तक ये 400 करोड़ में एंट्री ले सकती है।
वहीं डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ (Gandhi Godse ek Yudh) 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके विरोध की ज्वाला भड़की हुई है। हालांकि, संतोषी ने भी इसके प्रमोशन में कसर नहीं छोड़ी थी। धीमी शुरुआत के साथ ही लेकिन फिल्म के आगे जाने के काफी आसार हैं।