सेलेब्रिटीज के गार्डेन से लेकर डाइनिंग हॉल तक और बेडरूम से लेकर बाथरूम तक सबकुछ इतना लग्जीरियस होता है कि फैंस और आम इंसान बस देखता ही रह जाए। हालांकि इसमें शौक का भी बड़ा हाथ होता है। किसी को सादगी से रहना पसंद है तो किसी को स्टाइल से उठने बैठने का शौक होता है। हाल ही में हमने देखा कि सेलेब्स के बेडरूम के साथ-साथ उनके बाथरूम भी उतने ही स्टाइलिश हैं जितने की वे खुद।
यह भी पढ़ेंः नोरा फतेही के डांस के पीछे है गुरु रंधावा का हाथ, शेयर किया नोरा फतेही का ये VIDEOदरअसल कुछ वक्त पहले कोविड के चलते कुछ स्टार्स ने हैंड वॉश को लेकर एक कैंपेन चलाया था जिसके दौरान ही कई स्टार्स के लग्जरी बाथरूम की झलक देखने को मिली। इसके अलावा भी कई स्टार्स अपनी सेल्फी शेयर कर चुके हैं जो उनके लग्जीरियस बाथरूम में क्लिक की हुई हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, स्टार्स के बाथरूम इतने लग्जीरियस है कि फैंस उनसे अपनी नजर हटा नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः शिल्पा शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी विनर अर्जुन बिजलानी की ली मदद, शमिता के लिए कह दी ये बातप्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा के बाथरूम को देखकर लगता है कि इसमें बहुत ज्यादा दिखावे के लिए कुछ नहीं है। बाथरूम की दीवारें व्हाइट टेक्सचर की है। जिसके साथ एक क्यूट सी लैंप भी देखी जा सकती है।
कॉर्टनी कर्दाशियां का बाथरूम भी काफी बड़ा है। इसमें गोल्डन कलर का शानदार बाथटब भी आप देख सकते हैं। वॉल्स को ग्रे कलर के मार्बल से फ्रेम किया गया है।
Hindi News / Entertainment / सिर्फ बेडरूम ही नहीं, इन स्टार्स के बाथरूम के वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप