scriptCannes Film Festival में इस भारतीय फिल्म का जलवा, मिला 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन | Cannes Film Festival 2024 payal kapadia all we imagine as light gets standing ovation | Patrika News
बॉलीवुड

Cannes Film Festival में इस भारतीय फिल्म का जलवा, मिला 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन

Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस भारतीय फिल्म का जलवा देखने को मिला। यहीं हुआ वर्ल्ड प्रीमियर।

मुंबईMay 24, 2024 / 04:44 pm

Jaiprakash Gupta

Cannes Film Festival 2024 payal kapadia all we imagine as light gets standing ovation
Cannes Film Festival: पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ (All We Imagine as Light) ने गुरुवार रात कान में अपने वर्ल्ड प्रीमियर में धूम मचाई और इंटरनेशनल क्रिटिक्स से तारीफें बटोरी।

मिला 8 मिनट स्टैंडिंग ओवेशवन

all we imagine as light cannes


‘ऑल वी इमेजिन…’ 30 सालों में फेस्टिवल के कंपटीशन सेक्शन के लिए क्वालीफाई होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद आठ मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया, जो निश्चित रूप से फिल्म फेस्टिवल के इस एडिशन की सबसे लंबी स्क्रीनिंग में से एक थी।
यह भी पढ़ें Cannes Film Festival 2024: टूटे हाथ के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची Aishwarya Rai, मां की मदद करती दिखाई दीं Aaradhya

कपाड़िया यूरोपीय दिग्गजों जैसे जैक्स ऑडियार्ड और योर्गोस लैंथिमोस, अमेरिकी लेखक डेविड क्रोनबर्ग और पॉल श्रेडर और एशियाई दूरदर्शी जिया झांगके के साथ प्रतिस्पर्धा में हैं।

all we imagine as light

फिल्म को ट्रॉफी मिले या न मिले, लेकिन स्क्रीनिंग ने इंटरनेशनल क्रिटिक्स को काफी प्रभावित किया। ‘द गार्जियन’ के पीटर ब्रैडशॉ ने फिल्म की फ्रेशनेस और इमोशनल क्लेरिटी के लिए इसकी प्रशंसा की और कपाड़िया की स्टोरीटेलिंग की तुलना क्लासिक ‘महानगर’ और ‘अरण्येर दिन रात्रि’ में सत्यजीत रे से की जा रही है।
यह भी पढ़ें 73 की उम्र में Naseeruddin Shah ने पत्नी के साथ ली कान्स में एंट्री, अनोखे अंदाज में बटोरीं सुर्खियां

मिले शानदार रिव्यू

all we imagine as light ott
स्क्रीनिंग के बाद आने वाले शुरुआती रिव्यू शानदार थे। इंटरनेशनल क्रिटिक फियोनुआला होलिगन ने लिखा, “डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली एक टैलेंटेड निर्माता की फिक्शन में यह शुरुआत ल्यूक्रेसिया मार्टेल या ऐलिस रोहरवाचेर के काम को याद दिलाती है, फिर भी इसमें एक मजबूत रोमांटिक तत्व है जो हांगकांग शहर के साथ वोंग कार-वाई के प्रेम संबंध को भी याद दिलाती है।”
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

क्या जूरी ‘ऑल वी इमेजिन…’ के जोरदार स्वागत के पीछे की भावना को साझा करेगी, या आठ मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन को देखेगी? क्या कपाड़िया पाल्मे डी’ओर घर वापस लाएंगी? ये तो पुरस्कार की घोषणा के बाद ही पता चलेगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Cannes Film Festival में इस भारतीय फिल्म का जलवा, मिला 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन

ट्रेंडिंग वीडियो