मनोरंजन

विदा लेते हुए मास्टर शेफ गैरी ने हुमा कुरैशी से पूछा, आपको किस कर लूं? फिर हुमा ने दिया ये जवाब और…

Bollywood News: वीडियो में दोनों बहुत आत्मीयता से मिलते और बातचीत करते देखे जा रहे हैं।

Jul 05, 2023 / 08:57 pm

Rizwan Pundeer

तस्वीरें और वीडियो Viral Bhayanai ने शेयर की हैं।

Bollywood News: हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तरला’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में हुमा एक शेफ की भूमिका निभा रही हैं। शेफ की जिंदगी को करीब समझने के लिए हुमा ने मुंबई में शेफ गैरी मेहिगन से मुलाकात की। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मास्टरशेफ गैरी मेहिगन इन दिनों भारत में हैं तो उन्होंने बुधवार को हुमा कुरेशी से मुलाकात की। हैरी जब हुमा से विदा ले रहे थे तो उन्होंने हुमा से पूछा क्या वो उनको किस कर सकते हैं। इस पर हुमा ने स्वीकृति दे दी। जिसके बाद हैरी ने हुमा को गले लगाते हुए उनके गाल पर किस किया।

हैरी के बर्ताव की जमकर हो रही तारीफ
गैरी का हुमा का किस से अभिवादन करने के लिए उनकी स्वीकृति मांगना लोगों को भा गया है। जिस तरह विनम्रतापूर्वक उन्होंने हुमा से पूछा उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। यूजर्स ने लिखा है कि सभी को गैरी से सीखना चाहिए कि सामने वाला का कंसेंट कितना अहम है। वो ये जानते हैं कि भारत में किस करते हुए अभिवादन आम नहीं है, ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस से इसकी इजाजत ली। ये उनका शानदार बर्ताव है। हुमा कुरैशी आनै वाली फिल्म तरला में दिवंगत शेफ तरला दलाल के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में हुमा कुरैशी तरला दलाल की गृहिणी से एक प्रतिष्ठित शेफ तक की यात्रा को जिएंगी।

यह भी पढ़ें

फिल्म इंडस्ट्री में हाथ मिलाते हुए कैसे दिया जाता है साथ सोने का ऑफर, एक्ट्रेस ने बताया, बोलीं- शुरू में तो लगा कुछ…



Hindi News / Entertainment / विदा लेते हुए मास्टर शेफ गैरी ने हुमा कुरैशी से पूछा, आपको किस कर लूं? फिर हुमा ने दिया ये जवाब और…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.