आराध्या बच्चन ( aaradhya bachchan )
ऐश्वर्या राय बच्चन ( aishwarya rai bachchan ) और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) की बेटी आराध्या बच्चन के नाम मतलब होता है, किसी की पूजा करना या भगवान गणेश का आशीर्वाद लेना।
युग देवगन ( yug devgan )
काजोल ( Kajol ) और अजय देवगन ( Ajay Devgan ) के दो बच्चे हैं, युग देवगन ( yug devgan ) और नायसा देवगन ( nysa devgan ) । युग एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब है एक ‘दौर’, ‘जमाना’ या ‘काल’ ।
वमिका कोहली ( vamika kohli )
विराट कोहली ( virat kohli ) और अनुष्का शर्मा ( anushka sharma ) की बेटी वमिका कोहवली का नाम उन्होंने मां दुर्गा पर रखा है। वमिका का मतलब है मां दुर्गा का एक रूप।
माल्ती मैरी ( malti mary )
हॅालीवुड में अपनी खासा पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और उनके पति निक जोनस ( nick jonas ) की बेटी का नाम माल्ती मैरी है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम संस्कृत के एक शब्द से लिया है। माल्ती का मतलब है न्नहा और मैरी एक फूल है। उसके नाम का मतलब है न्नहा फूल।
राशाविशाखा ( rashavishakha ) और रणबीरवर्धन (ranbirvardhan )
एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) और अनिल थडानी ( anil thadani ) के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम है राशाविशाखा और बेटे का नाम है रणबीरवर्धन। यह दोनों ही नाम भगवान शिव के हैं।
राधा ( radha ) और मीरा ( meera )
एक्ट्रेस ईशा देओल ( esha deol ) और भरत तख्तानी ( bharat takhtani ) की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम राधा और छोटी का नाम मीरा है। यह दोनों ही नाम पौराणिक काल में राधा मैया और मीरा पर रखे गए हैं।