
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से निरहुआ को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दी है, जहां से शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी आवाज से ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी जाने जाते हैं। पवन सिंह का गाना 'लॉलीपॉप लागेलु' पूरे दुनियाभर में पॉपुलर है।
पॉवर स्टार पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल (Asansol) से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि रविकिशन को उनकी ही सीट गोरखपुर (Gorakhpur) से चुनाव में ताल ठोकेंगे। जबकि निरहूआ को फिर से आजमगढ़ (Azamgarh) से प्रत्याशी बनाया गया जबकि मनोज तिवारी दिल्ली ईस्ट (Delhi East) से चुनाव लड़ेंगे।
इस बार बीजेपी बंगाल की राजनीति में भोजपुरी नायक को आजमाना चाहती है। इसके चलते आसनसोल से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को टिकट दिया गया है। आसनसोल से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने एक चैनल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका जन्म पश्चिम बंगाल में ही हुआ है। इसके चलते बंगााल का पानी और नमक उनके शरीर में है। पवन सिंह ने भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें आसनसोल की जनता का प्यार मिलेगा और वह चुनाव में जरूर जीतेंगे।
रवि किशन और मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा में खूब काम किया है। रवि किशन हिंदी, तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी काफी पसंद किए गए। इसके अलावा वे ओटीटी के कई वेब सीरीज में नदर आ चुके हैं। वे राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में सक्रिय हैं। वे पिछली बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में भी नजर आए थे।
Updated on:
02 Mar 2024 10:13 pm
Published on:
02 Mar 2024 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
