ये गाना फिल्म सपने का है। इस गाने को साधना सरगम और हरिहरन ने मिलकर गाया है। इसे प्रभु देवा और काजोल पर फिल्माया गया है।
यह गाना फिल्म बॉम्बे का है। इस गाने को मनीषा कोइराला और अरविंद स्वामी पर फिल्माया गया है।
ये गाना फिल्म रंगीला का है जिसमें जैकी श्रॉफ, आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में नजर आये थे।
यह भी पढ़ें
मलाइका और अरबाज का बेटा निकला बिगड़ैल, अरहान पर लगाम लगाने की हुई शिकायत
ये गाना हम दिल दे चुके सनम का है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन एक साथ नजर आए थे। इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और हरिहरन ने गाया है।
ये गाना फिल्म ताल का है. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति, सुखविंदर सिंह और हरिहरन ने गाया है। बॉलीवुड की खबरें
ये गाना फिल्म हम साथ-साथ हैं का है। यह माता-पिता पर आधारित हरिहरन के शानदार प्रदर्शनों में से एक था।
ये गाना भी फिल्म लक्ष्य का है. इसे शंकर महादेवन, सोनू निगम, विजय प्रकाश, रूप कुमार राठौड़ और हरिहरन ने गाया है।
ये गाना फिल्म परदेस का है। इस कविता को हरिहरन ने कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर गाया है।