बिपाशा बसु ने अब सिंगल चादर लपेटकर कराया मेटरनिटी फोटोशूट, अपनी बोल्डनेस से ढाया कहर
Bipasha Basu Latest Maternity Photoshoot : बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बीच बिपाशा ने एक बार फिर मेटरनिटी फोटोशूट कराते हुए सोशल मीडिया पर कहर मचा दिया है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस की बोल्डनेस देखते बन रही है।
बिपाशा बसु ने सिंगल चादर लपेटकर कराया मेटरनिटी फोटोशूट, अपनी बोल्डनेस से ढाया कहर
Bipasha Basu Latest Maternity Photoshoot : बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) को इन्जॉय कर रही हैं। इस बीच उन्होंने एक लेटेस्ट मेटरनिटी फोटोशूट (Maternity Photoshoot) कराया है। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस का तड़का भी लगाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूं तो बिपाशा अक्सर ही पब्लिक अपीयरेंस में अपना बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉन्ट करते दिख जाती हैं। कुछ महीने पहले भी उन्होंने पति करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ बेहद ही बोल्ड अवतार में फोटोशूट कराया था, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही थीं। इस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होते ही इंटरनेट का पारा भी हाई हो गया था। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर तारीफ करते नहीं थक रहे थे। अब बिपाशा के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है। जिसमें एक्ट्रेस की बोल्डनेस देखते बन रही है।
बिपाशा ने चादर लपेटकर कराया फोटोशूट बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट मेटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ-साथ उनकी बोल्डनेस भी देखते बन रही है। बिपाशा ने फोटोशूट के दौरान सिर्फ गोल्डन कलर के एक चादर जैसे कपड़े को अपनी बॉडी पर लपेट रखा है। हालांकि तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ देखा जा सकता है।
फैंस कर रहे बिपाशा के बोल्डनेस की तारीफ बिपाशा अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में काफी हॉट लग रही हैं, यही कारण है कि फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं फैंस भी बिपाशा की इस बोल्डनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं कुछ यूजर इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस से उनकी प्रेग्नेंसी की डेट भी पूछ रहे हैं।
यह भी पढ़े – Bipasha Basu की प्रेग्नेंसी से Karan Singh Grover को क्यों लग रहा है डर?हाल ही में सेलिब्रेट की थी बेबी शॉवर सेरेमनी हाल ही में बिपाशा बसु ने बेबी शावर सेरेमनी को सेलिब्रेट किया था। जिसमें टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के कई स्टार्स शामिल हुए थे। इस मौके पर एक्ट्रेस अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ पोज देते दिख रहीं थी। वहीं बेबी शावर की अन्य तस्वीरों में बिपाशा डार्क पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं।
आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थी एक्ट्रेस गौरतलब है कि बिपाशा बसु को आखिरी बार फिल्म ‘अलोन’ में देखा गया था, जिसमें वे करन सिंह ग्रोवर के साथ रोमांस करते दिखीं थी। इसी फिल्म के बाद से बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर के बीच डेटिंग की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली थी। बता दें कि दोनों की शादी बंगाली रिति-रिवाज से हुई थी।