
Bigg boss
टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' आपने देखा होगा। इसमें एक भारी भरकम आवाज आपने सुनी होगी 'बिग बॉस चाहते हैं..'। लेकिन कभी बिग बॉस का चेहरा नहीं दिखाई दिया। आपको पता है ये आवाज किस शख्स की है। ये दमदार आवाज है विजय विक्रम सिंह की। विजय पिछले नौ सालों से 'बिग बॉस' के साथ नरेटर के तौर पर जुडे हुए हैं।
विजय मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने एमबीए किया है। वह पहले नौकरी किया करते थे। उनकी आवाज की वजह से काफी तारीफ होती थी लेकिन उसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। लेकिन बाद में इसी आवाज ने उन्हें स्टार बना दिया। अपनी आवाज की वजह से शौहरत हासिल करने वाले विजय जब 20 साल के थे तो गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। 26 साल की उम्र तक अल्कोहलिजम ने उन्हें ऐसे जकड़ा कि उनका जीना भी मुश्किल था। विजय का कहना है कि लंबे ट्रीटमेंट के बाद जब मुझे फिर जीने का मौक़ा मिला तब मैंने तय किया था कि अब सब कुछ बदल दूंगा।
विजय ने मीडिया को बताया, 'मुझे मेरी वाइफ गीतांजली ने प्रोत्साहित किया कि मैं जॉब छोड़ कर इस क्षेत्र में आगे बढूं। मैंने एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा था। लेकिन आवाज को एडिशनल ट्रेनिंग देने के लिए एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया। एक्टिंग वर्कशॉप की फीस भी गीतांजली ने मुझे बताए बिना भर दी थी।' विजय को 2009 में पहली बार वॉइसओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम मिला और फिर नए प्रोजेक्ट्स मिलते गए। वो अब तक 250 रियलिटी शोज और 100 से ज्यादा टीवी कॉमर्शियल्स में अपनी आवाज दे चुके हैं।
Published on:
14 Apr 2019 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
