सलमान ने दिया अनुराग को जवाब
प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान बेहद खराब मूड में दिखाई दिए। वह कहते हैं, ‘ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें लगता है कि मैं गलत हूं। अगर आप मुझे गलत समझते हैं तो बेशक समझिए। आपको जो करना है आप वो करें। मुझे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।’ क्या है ब्रो सेना जिसके लिए बिग बॉस से लड़ पड़े अनुराग।
प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान बेहद खराब मूड में दिखाई दिए। वह कहते हैं, ‘ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें लगता है कि मैं गलत हूं। अगर आप मुझे गलत समझते हैं तो बेशक समझिए। आपको जो करना है आप वो करें। मुझे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।’ क्या है ब्रो सेना जिसके लिए बिग बॉस से लड़ पड़े अनुराग।
अंकिता को मिला रिएलिटी चेक
सलमान, अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाते हैं। वह अंकिता से कहते हैं, ‘आप ये जो विकी-विकी कर रही हैं उसकी वजह से आपका असली गेम बाहर नहीं आ रहा है। वो अपना गेम खेल रहा है आप अपना गेम खेलाे।’
सलमान, अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाते हैं। वह अंकिता से कहते हैं, ‘आप ये जो विकी-विकी कर रही हैं उसकी वजह से आपका असली गेम बाहर नहीं आ रहा है। वो अपना गेम खेल रहा है आप अपना गेम खेलाे।’
यह भी पढ़ें
‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर फिसला कलेक्शन, 5वें दिन कमाई में आई गिरावट
अंकिता लोखंडे अपने गेम और पर्सनल लाइफ में पति-पत्नी के रिश्ते के बीच झूलती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने शो में अपनी प्रेग्रेंसी का इशारा दिया जिसके बाद रिंकू धवन और जिग्ना वोरा ने उनकी खूब टांग खींची थी। लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका प्रेग्रेंसी टेस्ट और ब्लड टेस्ट हुआ है।
BB हाउस आई खिचड़ी-2 की कास्ट
वीकेंड का वार में खिचड़ी-2 की पूरी स्टार कास्ट घर के आएगी। कास्ट सलमान खान के साथ मस्ती करेंगे। बिग बॉस फैन पेज के मुताबिक, खिचड़ी-2 की स्टार कास्ट के साथ-साथ एमसी स्टैन भी वीकेंड का वार में नजर आएंगे। इसके अलावा, सलमान खान की भांजी अलीजेह भी अपनी फिल्म ‘फर्रे’ को प्रमोट करती दिखाई देंगी।