अब्दू रोजिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिनमें वह पठान एक्टर शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर दिख रहे हैं। वह कार के सनरूफ से बाहर निकल कर अपने में तख्ती लटकाए हुए दिख रहे हैं। उस तख्ती के जरिए अब्दू ने एसआरके और सलमान खान (Salman Khan) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया है। इस दौरान उन्होंने ये भी जाहिर किया कि शाहरुख से मिलना उनका सपना है, और वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – पठान का क्रेज देख कंगना रनौत ने मारा यू-टर्न, पहले कोसा अब तारीफ करते हुए कही ये बात इस दौरान अब्दू को फैंस भी चारों ओर से घेरे नजर आए। जिसपर अब्दू ने पने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया है। पैपराजी भी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए बेकरार दिखाई दिए। जिसपर उन्होंने अलग-अलग एंगल से कैमरे को पोज दिए। अब्दू ने शाहरुख खान के प्रति अपनी दीवानगी को जमकर जाहिर किया है। साथ ही उनसे मिलने की इच्छा जताई है।
बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ की रिलीज के एक दिन बाद यानी 26 जनवरी को अब्दू रोजिक उनके घर के बाहर दिखाई दिए हैं। इस दौरान वह काफी खुश भी दिखाई दिए। जब तक वह मन्नत के बाहर रहे उन्होंने वहां मौजूद फैंस को खूब एंटरटेन किया। गौरतलब है कि अब्दू रोजिक ने सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 16 (Bigg Boss 16) में हिस्सा लिया था। जहां दर्शकों के वे सबसे चहीते कंटेस्टन बने थे।