वह अब वैश्विक मंचों पर भी भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। कुछ महीने पहले वह दुबई में पर्यटन को बढ़ावा देने के एक कैम्पेन में भी शामिल हुए थे। भुवन अभी सिंगापुर में हैं। यहां उन्हें प्रतिष्ठित वैश्विक मंच सिंगापुर मीडिया फेस्टिवल के क्रिएटर वल्र्ड में उनके बिजनेस पार्टनर, रोहित राज के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले वह अकेले भारतीय सेलिब्रिटी हैं। इस फेस्टिवल में प्रमुख टेक और स्ट्रीमिंग कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार दिया जाएगा। यहां भुवन और रोहित भारत में लगातार बढ़ती कंटेंट क्रिएटर इकोनॉमी और वैश्विक स्तर पर इसके प्रभाव और मार्केट के बारे में एक्सपट्र्स के साथ चर्चा करेंगे।
फेस्टिवल में हिस्सा लेने पर भुवन ने कहा, ‘यहां होना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह मंच महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि हम यहां इस पर चर्चा करेंगे कि कैसे कंटेंट में ग्रासरूट लेवल पर बदलाव आया है। यह शानदार अनुभव है, क्योंकि उद्योग जगत के दिग्गज अपनी राय रखेंगे।