भूमि का लुक
वाइट सिल्वर थाई स्लिट ड्रेस में भूमि पेडनेकर का यह लुक वाकई में काफी हॉट, बोल्ड एंड सेक्सी है। सिल्वर हाई हील्स के साथ भूमि ने वाइट-सिल्वर कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस को कैरी किया है। ऊपर से स्लिम फिट और कमर से फ्रील स्टाइल की इस ड्रेस में भूमि का यह लुक सभी को घायल करने के लिए काफी है। हाथ में भूमि ने आगे से ट्रांस्पेरेंट और फ्रील ग्लव्स पहन रखें हैं। साइट लाइट वेवी हेयर स्टाइल और लाइट पिंक कलर की लिप्सटिक में भूमि पेडनेकर का यह लुक वाकई में काफी शानदार है। विंक्ड लाइनर के साथ सटल मेकअप में भूमि का यह लुक है एकदम परफेक्ट।
भूमि पेडनेकर की ड्रेस को किया कंपेयर
भूमि अक्सर अपने लुक के साथ कुछ नया ट्राई करती रहती हैं। इस लुक को फैंस मार्लिन मुनरो से कंपेयर कर रहे हैं। इससे पहले भूमि का एक ब्लैक ड्रेस में लुक वायरल हुआ था जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही थीं। फैंस उनके ब्लैक ड्रेस लुक को किम कार्दशियन से कंपेयर कर रहे थे।
bhumi pednekar movies
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा में Akshay Kumar के साथ हिट फिल्म कर चुकी हैं, तो वहीं एक बार फिर से ayushmann khurrana के साथ फिल्म शुभ मंगल सावधान में नजर आईं थी। इसके बाद भूमि ने फिल्म ‘दुर्गमति’ की जोकि ठीकठाक चली। अब जल्द ही 16 Dec 2022 को भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ आने वाली है। Govinda naam mera में भूमि के साथ नजर आएंगे (vicky kaushal) विक्की कौशल और (kiara advani) कियारा आडवाणी। इसके अलावा भूमि की कई अपकमिंग फिल्में हैं। द लेडी किलर, भक्षक, अफवाह और तख्त जैसी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।
यह भी पढ़ें
हंसिका मोटवानी ने लगाई सोहेल के नाम की मेहंदी, देखिए तस्वीरें