
Bella Thorne
हॉलीवुड अभिनेत्री बेला थॉर्न अपनी बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। बेला ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे एक हैकर को मुंहतोड़ जवाब देने के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक हैकर ने उनकी निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रहा था। इस पर हैकर को करारा जवाब देते हुए उन्होंने खुद ही अपनी न्यूड तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कर दी।
बेला थॉर्न के इस कदम पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। बीते शनिवार को बेला ने ट्वीट कर बताया कि किसी ने उनके अकाउंट हैकर कर लिया है। वह उनकी न्यूड फोटो और वीडियोज लीक करने धमकी दी। उन्होंने आगे बताया, ‘हैकर के इरादे नाकामयाब करने के लिए मैंने खुद ही अपनी तस्वीरें शेयर कर दीं।’
एक्ट्रेस ने ये ट्वीट 15 जून को किया। उन्होंने तीन स्क्रीन शॉट शेयर किए थे। इनमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा। बेला के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, अब हैकर को पता चल चुका है कि वह इस तरह की बातों से सेलेब्स को ब्लैकमेल नहीं कर सकते, क्योंकि सेलेब्स करारा जवाब देना जानते हैं।
Updated on:
18 Jun 2019 07:02 pm
Published on:
18 Jun 2019 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
