मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा मार्दा को करीब एक सप्ताह पहले कोलकाता में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने एक प्री-मेच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया है। फिलहाल एक्ट्रेस ठीक हैं। उनकी बेटी भी बिल्कुल ठीक है। मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद से ही उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या हो रही थी। 5वें महीने तक उन्हें और भी ज्यादा परेशानी होने लगी।
यह भी पढ़े – अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से पहले पुष्पा 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज, फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज नेहा ने आगे बताया कि उन्हें पहले ही अंदेशा हो गया था कि उनक प्रेग्नेंसी में कुछ काॅम्पलिकेशन आने वाले हैं लेकिन अब सब सही हो गया है। हालांकि प्री-मेच्योर होने के चलते उनकी बेबी गर्ल को अभी हॉस्पिटल में डाॅक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा।
गौरतलब है कि नेहा मार्दा ने साल 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की और अपनी शादी के 10 साल बाद अपने बच्चे को स्वागत किया है। उनके वर्क की बात करें तो एक्ट्रेस ने कई शोज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। उन्होंने फेमस सीरियल ‘बालिका वधु’ में गहना का किरदार निभाया था जिसके बाद वो घर-घर में फेमस हो गईं। नेहा कई सालों तक इस शो का हिस्सा रहीं और अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया।