
Wing Commander Abhinandan
पिछले महीने 14 फरवरी को हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस आतंकी हमले में देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसका जवाब भारत ने एयर स्ट्राइक कर दिया। 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया और उनके गढ़ को ध्वस्त कर अपनी जाबांजी का परिचय दिया। हालांकि इस दौरान विंग कंमाडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan Varthaman) को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। इसके बाद 1 मार्च को अभिनंदन सकुशल भारत वापस आए हैं। उनके आने पर पूरा देश खुशी से झूम उठा। बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जहां उनकी सलामती की दुआं मांगी थी। वहीं उनकी वापसी पर खुशी जाहिर कर उनका स्वागत भी किया। आपको बता दें कि अभिनंदन और एयर स्ट्राइक को लेकर सूरत के कपड़ा व्यापारी विनोद कुमार सुराणा जैन ने अनोखे अंदाज में अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक साड़ी के जरिए जाहिर किया।
दरअसल, सूरत के कपड़ा व्यापारी विनोद कुमार सुराणा जैन ने सिर्फ 4 घंटे में बालाकोट एयर स्ट्राइक के प्रिंट वाली साड़ी बनाई है जो काफी चर्चा में हैं। ये साड़ी बहेद ही खास है। बता दें कि 6 मीटर की इस साड़ी पर एयर स्ट्राइक के बारे में बताया गया है। इस प्रिंटेड साड़ी पर भारतीय वायुसेना के जवान, एयर स्ट्राइक में इस्तेमाल किया गया लड़ाकू विमान मिराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं।
विनोद ने बताया कि इस साड़ी की काफी डिमांड है। इसे खरीदने के लिए लंबी लाइन लग गई है। विनोद बताते हैं कि आमतौर पार इस तरह की साड़ी बनाने में करीब 7 दिन लगते हैं, लेकिन उन्होंने इस साड़ी को सिर्फ 4 घंटे में तैयार किया। अब इस साड़ी के लिए 2000 ऑर्डर्स आ चुके हैं।
Updated on:
04 Mar 2019 11:01 am
Published on:
04 Mar 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
