बाहुबली से चर्चा में आए प्रभास एक बार फिर से सुर्खियों में है। ‘बाहुबली-2’ की धमाकेदार सफलता के बाद अमेरिका से छुट्टियों से लौेटे प्रभास का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने इस नए लुक में प्रभास क्लीन शेव में नजर आ रहे है। बाहुबली में अपने लुक और एक्टिंग के लिए प्रभास ने खूब तारीफें लूटी थी। यहां तक कि प्रभास की तुलना बॉलीवुड के तीनों खानों सलमान,आमिर और शाहरुख से भी की गई थी। लेकिन प्रभास के इस नए लुक में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है।
प्रभास की क्लीन शेव की यह तस्वीर शायद उनके किसी फैन ने प्लेन में वापस इंडिया आते हुए क्लिक की है। प्रभास जल्द ही अपनी आगली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग शुरु करने वाले है। बाहुबली की सफलता के बाद फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म साहो की बात करें तो फिल्म का बजट 150 करोड़ है। इस फिल्म को निर्देशक सुजीत डायरेक्ट करने वाले है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में बनाई जाएगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ फिमेल लीड के लिए कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी औऱ अनुष्का शेट्टी जैसी एक्ट्रेस के नाम पर चर्चा की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।