आपको बता दें कि होली का जश्न फिल्मों में उस दौर से शुरू हुआ था जब ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का जमाना हुआ करता था। पहली फिल्म 82 साल पहले यानी आजादी से भी पहले रिलीज की गई थी। यह फिल्म थी साल 1940 में रिलीज हुई ‘औरत’ (Aurat) जिसमें पहली बार होली का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया था। फिल्म में वैसे होली का जश्न तो देखने को मिला, लेकिन असली रंग नहीं दिख पाए क्योंकि यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी।
यह भी पढ़े –
शाहरुख खान हों या प्रियंका चोपड़ा, होली के जश्न में कुछ इस तरह डूबे दिखे ये बॉलीवुड सितारे बता दें कि फिल्म ‘औरत’ का निर्देशन महबूब खान ने किया था। जिसमें उस दौर के एक्टर्स सरदार अख्तर, सुरेंद्र, याकुब और कन्हैया लाल नजर आए थे। साल 1957 में इस फिल्म को महबूब खान ने फिर से बनाया ‘मदर इंडिया’ (Mother India) के नाम से। उस समय ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। महबूब खान ने अपनी फिल्म ‘मदर इंडिया’ से रंगीन पर्दे पर होली को दिखाने का ट्रेंड शुरू किया था।
इन दोनों फिल्मों के अलावा महबूब खान की कई और फिल्में भी रंगीन पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ‘आन’ जिसमें दिलीप कुमार, निम्मी, नादीरा और प्रेमनाथ जैसे मंझे हुए एक्टर थे। साल 1952 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी महबूब खान ने होली को बखूबी फिल्माया था। इस तरह से डायरेक्टर महबूब खान ने बॉलीवुड की फिल्मों में होली खेलते हुए दिखाने का ट्रेंड शुरू किया था।
यह भी पढ़े –
होली के लिए ढूंढ रही परफेक्ट आउटफिट्स, इन बी-टाउन एक्ट्रेसेस के लुक को करें रीक्रिएट