सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी का लुक
बॉलीवुड एक्टर और अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने मीडिया से मुलाकात की और इस खुशी के मौके पर खूब मिठाई बांटी। सुनील ने पेस्टल पिंक कलर की धोती और कुर्ता पहना हुआ है। सुनील का लुक एकदम भाऊ स्टाइल में बेहद शानदार दिखा। तो वहीं सुनील के बेटे और अथिया के भाई अहान शेट्टी ने वाइट और गोल्डन कलर का कुर्ता कम कोट पहन रखा था।
गिफ्ट में मिले एक्सपेंसिव गिफ्ट
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में आए सभी सेलिब्रिटिज ने गिफ्ट में काफी महंगे-महेंगे तोहफे दिए। सूत्रों की मानें तो अथिया और के एल राहुल की शादी में लाखों का कैश, गोल्ड, हीरे के नेकलेस और भी कई एक्सपेंसिव गिफ्ट दिए जा चुके हैं। लेकिन सबसे खास गिफ्ट दिया है सुनील शेट्टी के सबसे करीबी दोस्त जैकी श्रॉफ ने। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जैकी ने अथिया शेट्टी और के एल राहुल को क्या स्पेशल गिफ्ट दिया है, लेकिन इतना मालूम हो पाया है कि जो भी जैकी ने गिफ्ट के तौर पर इस न्यूली मैरिड कपल को दिया है वह बेहद खास और किमती है।
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की बारात में कौन-कौन हुआ शामिल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शाम 4 बजे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। दोनों की शादी 5 बजे के बाद पूरी हुई। इसके बाद वहां पर मौजूद सभी सेलिब्रिटिज ने न्यूली मैरिड कपल को शादी की बधाई दी। लगातार सेल्ब्स शादी में शामिल हो रहे हैं। अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा था। सभी मेहमानों का शानदार स्वागत किया गया।