हालांकि एक्ट्रेस को गणपति की पूजा करते देखना और फोटो शेयर करना दोनों ही यूजर्स को पंसद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे। इतना ही नही अर्शी की तस्वीरों को देख यूजर्स ने भद्दे कमेट्स तक करना शुरू कर दिए। यूजर्स को बुरा भला कहते देख अर्शी खान ने भी एक वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है और कहा कि वो मुस्लिम होने के साथ साथ भारतीय भी हैं इसलिए वो सभी त्योहारो को मनाएंगी।
अर्शी खान का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल अर्शी खान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो आसामी लुक पहने में नजर आ रही है। और इसी बोल्ड लुक के साथ उन्होने गणेश जी की पूजा करते हुए की तस्वीर शेयर की थी। लेकिन कुछ यूजर्स को उनका पहनावा पसंद नही तो कुछ लोगों की उनकी पूजा करना पसंद नही आया। मुस्लिम लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं। इस पर भड़कते हुए एक्ट्रेस ने कहा- जो भी मेरे कॉमेंट सेक्शन पर हिंदू-मुस्लिम कर रहा है वो दफा हो जाए।”
सलमान खान की टॉवेल से माधुरी दीक्षित के लहंगे तक, खरीदने के लिए फैंस ने कर दिए करोड़ों रूपए खर्च
भारतीय होने के नाते सब त्योहार माएंगी अर्शी खान
अर्शी खान ने यूजर्य के भद्दे कमेंट्स को देख करारा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कही कि, “एक भारतीय होने के नाते मुझे सभी त्योहारों को मनाने का अधिकार है वो मैं मनाऊंगी। फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली । मुझे इससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। कृप्या मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है। हां मैं मुसलमान हूं और मुझे फक्र है कि मैं मुस्लिम हूं, लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं। और मैं सारे त्योहार मनाऊंगी। आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। मैं ऐसे ही आगे सबको विश करकी रहूंगी।”
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बोल्ड लुक में आई नजर
इससे पहले अर्शी ने जो लुक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, उसमें वह गणेपति मूर्ती के सामने खड़ी होकर सेल्फी क्लिक करती दिखी थी। अपने लुक में अर्शी पिंक कलर की साड़ी के साथ मैंचिंग ब्लू वेलवेट ट्यूब ब्लाउज पहने हुए दिखी थी। इस तस्वीर में अर्शी खान में बेहद बोल्ड लुक नजर आ रही हैं।